टीएनपी डेस्क(TNP DESK):शादी विवाह का सीजन चल रहा है ऐसे में सभी तरफ सोशल मीडिया पर शादी के फोटो और वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही अनोखा मामला देखने को मिला है, जहां अपनी ही शादी के रिसेप्शन में दूल्हा दुल्हन नहीं पहुंच पाए उसके बाद जो हुआ देखकर सभी की आंखें भर आई.
अपनी ही शादी के रिसेप्शन में नहीं पहुंच सका कपल
शादी सभी के जीवन का एक महतवपूर्ण पडाव होता है. लड़का हो या लड़की सभी की जिंदगी बदल जाती है. वह एक नए जीवन में प्रवेश करते है और एक दूसरे का हाथ थामकर सात जन्म तक साथ निभाने का वादा करते है. शादी विवाह में बहन, भाई, फूफा,फुआ चाचा-चाची सभी तैयारियाँ करते है लेकिन आकर्षण केंद्र दूल्हा दुल्हन ही होते है.ऐसे में सोचिये कि अगर अपनी ही शादी के रिसेप्शन में अगर दूल्हा दुल्हन नहीं पहुंच पाए तो फिर क्या होगा.चलिए पूरी मामला जानते है.
पढ़े हैरान करने वाला पूरा मामला
दरअसल हुब्बाली की मेधा क्षीरसागर और भुवनेश्वर के संगम दास बेंगलुरु में जॉब कर रहे इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर कपल ने 23 नवंबर को ओडिशा के भुवनेश्वर में शादी की थी. इसके बाद मेधा के होमटाउन हुब्बाली में शानदार रिसेप्शन की बारी थी, पर नियति को कुछ और ही मंजूर था.जहा इंडिगो की लापरवाही की वजह से वह अपनी शादी के रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए.
इस वजह से दूल्हा दुल्हन की आंखों में आया आंसू
आपको बताये कि कपल ने 2 दिसंबर को इंडिगो एयरलाइंस में भुवनेश्वर से बेंगलुरु की फ्लाइट बुक की थी, लेकिन अचानक उनकी फ्लाइट कैंसल कर दी गई. अगले दिन भी फ्लाइट्स कैंसिलेशन का सिलसिला जारी रहा. रिसेप्शन में सारे मेहमान पहुंच चुके थे, पर दूल्हा-दु्ल्हन का कोई अता-पता नहीं था.जब इसके बाद कोई ऑप्शन नहीं बचा, तो मेधा और संगम ने भुवनेश्वर से वीडियो कॉल के जरिए रिसेप्शन में जुड़ने का सॉल्यूशन निकाला, और वर्चुअल तरीके से अपनी शादी का फंक्शन अटेंड किया.
