TNP DESK - एनडीए विरोधी संस्करण इंडिया गठबंधन की बैठक एक लंबे अरसे के बाद दिल्ली में हुई.इस बैठक में 28 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 बैठक में शामिल हुए. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक में नहीं जा सके लेकिन उनकी पार्टी का प्रतिनिधित्व राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने किया.
बैठक में क्या कुछ हुआ यह जानिए
इंडिया गठबंधन की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, फारूक अब्दुल्ला, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान,एम के स्टालिन, सीताराम येचुरी और अन्य लोग शामिल हुए. बैठक में यह तय हुआ कि चुनाव जीतना बहुत जरूरी है.लोकसभा चुनाव पहले जीत जाएं फिर प्रधानमंत्री कौन होगा, यह तय कर लिया जाएगा. 3 घंटे चली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान जिस प्रकार से 151 संसद सदस्यों को निलंबित किया गया इस कार्रवाई की आलोचना की गई मल्लिकार्जुन लड़के ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि लोकतंत्र को खत्म कर दिया जाए इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में संसद सदस्य निलंबित हुए हैं.
कुछ कार्यक्रम के विषय में चर्चा भी हुई
इंडिया गठबंधन की इस महत्वपूर्ण बैठक में यह तय हुआ कि प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा, यह अभी तय करना जरूरी नहीं है. आने वाले समय में इंडिया गठबंधन की 8-10 बैठकें होंगी जिसमें अन्य विषयों पर चर्चा होगी.सीट शेयरिंग के विषय पर इन्हीं बैठकों के दौरान चर्चा की जाएगी. 22 दिसंबर को संसद सदस्यों के निलंबन को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन होगा.