टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राहुल गांधी की यात्रा शुरू हो रही है. यह यात्रा भारत जोड़ो नया यात्रा के नाम से जानी जा रही है. 13 राज्यों से यह यात्रा गुजरेगी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है.लेकिन इस बीच महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.जहां एक प्रमुख नेता ने पार्टी छोड़ दी है.
जानिए किस बड़े नेता ने दिया इस्तीफा
बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेसी नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है. मिलिंद देवड़ा के पिता भी कांग्रेसी थे. उनका कांग्रेस से पुराना रिश्ता रहा है. 55 साल का रिश्ता बताया जा रहा है. मिलिंद देवड़ा ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए कहा है कि उनके राजनीतिक जीवन का एक बड़ा सफर आज खत्म होता है. मेरी राजनीतिक यात्रा का एक अध्याय समाप्त हुआ. उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मिलिंद देवड़ा दो बार के सांसद रहे हैं.यूपीए पार्ट 2 में वे केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
कहां जाएंगे मिलिंद देवड़ा, जानिए
कांग्रेस से रिश्ता खत्म होने के बाद मिलिंद देवड़ा शिवसेना में जा सकते हैं. दक्षिणी मुंबई में देवड़ा परिवार का दबदबा रहा है. यह समझा जा रहा है कि इंडिया एलायंस के तहत दक्षिण मुंबई की सीट गठबंधन में चली जाएगी. इसलिए भी मिलिंद देवड़ा ने भविष्य को देखते हुए शिवसेना जाने का रास्ता बनाया है. एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना से जल्द जुड़ेंगे. उल्लेखनीय है कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में मिलिंद देवड़ा शिवसेना प्रत्याशी के हाथों हार गए थे.