टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को गंगालूर क्षेत्र के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान DRG का एक जवान गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद डटा रहा, लेकिन बाद में उसने दम तोड़ दिया. एक अन्य जवान घायल है, जिसे उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है. आसपास के जंगलों को खंगाला जा रहा है.
बताते चलें कि यह इलाका दंतेवाड़ा की सीमा से सटा हुआ है, जहां पिछले कई महीनों से लगातार एंटी-नक्सल अभियान चल रहे हैं. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया, जबकि DRG का एक जवान शहीद हो गया. इसकी पुष्टि बस्तर IG सुंदरराज पी ने की है. जानकारी के मुताबिक DRG, STF और CRPF की कोबरा यूनिट ने संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया था. जैसे ही सुरक्षा बल जंगल के अंदर पहुंचे, नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी. कुछ ही मिनटों में यह झड़प एक बड़े एनकाउंटर में बदल गई और दोनों ओर से भारी गोलाबारी चलने लगी.
