टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश की 18 वीं लोकसभा में सभी नव निर्वाचित सदस्य को संसद की सदस्यता की सपथ दिलाई जा रही है.इस दौरान सभी सदस्य अपने अपने भाषा में सप्तहग्रहन करते दिख रहे है.आदिवासी धर्म से तालुख रखने वाले कई सांसदों ने सरना मां की सपथ ली तो तेलंगाना के हैदराबाद से नव निर्वाचित सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अल्लाह के नाम की शपथ ली.साथ ही जब सपथ पूरी हुई तो उन्होंने अंत में फिलिस्तीन का समर्थन किया है.
बता दे कि असदुद्दीन ओवैसी ने उर्दू में सपथ लिया है.पूरी सपथ पत्र को उर्दू में पढ़ कर पूरा किया.इस दौरान जब उन्होंने सपथ पूरा पढ़ लिया तो अंत में जय तेलंगाना, जय भीम,जय मीम और जय फिलिस्तीन का नारा भी बुलंद किया है.
जहां तक फिलिस्तीन की बात है तो सभी लोगों को मालूम है कि फिलिस्तीन में जंग जारी है.बच्चें भूखे प्यासे तङप रहे है.देश दुनिया फिलिस्तीन के प्रति अपनी अपनी संवेदना दिखा रहे है.यह ओवैसी का भी एक तरीका फिलिस्तीन को सपोर्ट करने का है.
रिपोर्ट समीर हुसैन