टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :लोकसभा चुनाव की मतगणना चल रही है. अभी तक जो रुझान आ रहे हैं उसके मुताबिक झारखंड में एनडीए 9 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि इंडिया गठबंधन 5 सीटों पर आगे चल रही है. जिन 9 सीटों पर एनडीए आगे चल रही है, उसमें रांची, जमशेदपुर, दुमका, गिरीडीह, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू है. तो वहीं इंडिया गठबंधन से राजमहल, खूंटी, सिंहभूम और लोहरदगा, गोड्डा शामिल है. बता दें कि गोड्डा में काटे की टक्कर देखी जा रही है.
बात अगर खूंटी लोकसभा की करे तो इस सीट से बीजेपी के अर्जुन मुंडा औऱ काली चरण मुंडा के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है. यहां आपकों बता दें कि 2019 के चुनाव में अर्जुन मुंडा ने इस सीट से मात्र 11 हजार वोटों से जीता था. लेकिन इस बार के चुनाव में कालीचरण मुंडा ने दावा किया था कि वह इस बार भाजपा के अर्जुन मंडा को कड़ी टक्कर देंगे और चुनाव में हराएंगे. जो कि साफ होता दिख रहा है. शुरूआती मतगणना से ही कालीचरण मुंडा इस सीट पर बढ़त बनाए हुए है. कालीचरण मुंडा (कांग्रेस) 322975, अर्जुन मुंडा (बीजेपी) 216198 : कांग्रेस 106777 वोट से आगे चल रहे है.
रिपोर्ट. प्रेरणा चौरसिया