टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लोकसभा चुनाव की मतगणना चल रही है. अभी तक जो रुझान आ रहे हैं. उसके मुताबिक झारखंड में एनडीए 9 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि इंडिया गठबंधन 5 सीटों पर आगे चल रही है. धनबाद लोकसभा क्षेत्र मे तीन जेन्डर के लोग चुनाव लड़ रहे है , ज्ञात हो की भाजपा से ढुल्लू महतो काँग्रेस से अनुपमा सिंह और भारतीय एकता पार्टी से सुनैना किन्नर इन तीनों के बीच हमे त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिला.
57 हजार वोट से ढुल्लू महतो आगे
अब तक एक रुझान में धनबाद में ढुल्लू महतो 68251 वोट से आगे. भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को 2,27,776 वोट मिले. कांग्रेस की अनुपमा सिंह को 1,59,525 वोट मिले. ढुल्लू महतो राजनीति मे एक जाना माना नाम है. वे बाघमारा से विधायक है तो वही अनुपमा सिंह बेरमों विधायक अनूप सिंह की पत्नी है, धनबाद की जनता ने पिछले दिनों जो काम हुआ है उनको देखते हुए इस बार ढुल्लू महतो पर अपना भरोसा दिखाया है, जनता का मानना है की जो हमारे क्षेत्र मे काम कर चुके है, आगे भी वो हमारे क्षेत्र मे काम करेंगे, लेकिन अनुपमा सिंह का मानना है की धनबाद की जनता को एक शिक्षित और समझदार सांसद की जरूरत है . आगे आपको बताए की इससे पहले धनबाद की जनता ने भाजपा के पशुपतिनाथ सिंह पर भरोसा जताया था .
रिपोर्ट. प्रेरणा चौरसिया