गिरीडीह (GIRIDIH) : आठ सूत्री मांगों को लेकर जिप सदस्य बैजनाथ महतो छोटू के नेतृत्व में ग्रामीण कुलगो टाॅल प्लाजा के समक्ष रविवार को सांकेतिक धरना दिया. जिप सदस्य ने बताया कि यदि एक माह के अंदर टोल का संचालन सरकारी मानकों के अनुसार नहीं हुआ तो 12 जनवरी को टोल प्लाजा के समक्ष आक्रोश सभा की जाएगी. उसके बाद भी यदि नहीं सुधार हुआ तो 30 जनवरी टोल को सैकड़ों मवेशियों के साथ गोशाला में तब्दील कर दिया जाएगा.
जानिए जिप सदस्यों की मांग
गौरतलब हो कि जिन मांगों को ले दर्जनों ग्रामीण जिप सदस्य के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना दिया गया उसमें टाॅल प्लाजा के पास किसान काॅरिडोर के तहत अंडर पास का निर्माण, टाॅल प्लाजा में कुलगो मौजा के 75 प्रतिशत बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने, मानकों के अनुसार एनएचएआई-19 में बागीचा, बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई,प्लाजा के पश्चिम और पूर्व दिशा में संकीर्ण सड़क को चौड़ा करने, सड़क चौड़ा होने तक दुर्घटना होने पर प्रभावित व्यक्ति और परिवार को मुआवजा देने, प्लाजा के 15 किलोमीटर की परिधि में सामाजिक एकीकरण के अंतर्गत छोटी-बड़ी वाहनों को पास निर्गत करने, 3 किमी की परिधि में स्थित पंचायतों के विद्यालयों में पेयजल, बिजली, पुस्तकालय, खेलकूद की व्यवस्था करने, एनएचएआई 19 में फैली गंदगी को साफ करने, नालियों लाईट और हाई मास्ट लाईट की नियमित मरम्मत करने की मांग शामिल है.
बनी रही है सड़क दुर्घटना की संभावना
जिप सदस्य ने कहा कि कुलगो मौजा दो पंचायतों में बंटा है. एनएचएआई-19 कुलगो मौजा के बीच से गुजरती है. कुलगो उत्तरी पंचायत के सैकड़ों लोगों का खेतिहर भूमि कुलगो दक्षिणी में है. किसानों को खेती करने के लिए अपने मवेशियों और फसलों के साथ इस सड़क से प्रतिदिन गुजरना होता है, जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह