चाईबासा (CHAIBASA) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में पिछले कई महीनों से खुदरा शराब दुकानों में ग्राहकों से प्रिंट रेट से अधिक रूपये लिए जाने का गोरख धंधे का कारोबार चल रहा है. इस मामले को लेकर चाईबासा अनुमंडलाधिकारी द्वारा जिला उत्पाद अधीक्षक को पत्र लिख कर कार्रवाई करने को कहा है. एसडीओ द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि खुदरा शराब दुकानों में एमआरपी (MRP) मूल्य से अधिक राशि वसूलने के संबंध में कार्रवाई की जाए. पत्र में बताया गया कि सदर अनुमण्डल क्षेत्राधीन शराब के खुदरा दुकानों में शराब पर अंकित एमआरपी (MRP) मूल्य से अधिक यथा FULL /HALF/ QUARTER में क्रमश : 30,20,10 अधिक राशि ग्राहकों से वसूली जा रही है. जिसकी शिकायत आए दिन लोगों द्वारा की जा रही है. कुछ दिन पूर्व स्थानीय समाचार पत्र में भी इसकों प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. इस बाबत उत्पाद अधीक्षक को सूचित किया गया.
एसडीओ ने दिए निर्देश
एसडीओ ने पत्र में उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया कि शराब बिक्री में दुकानों का जो मानक सरकार द्वारा तय किया गया है, उसी दाम में लोगों को शराव की बिक्री की जाए. वहीं शराबों की रेट लिस्ट दुकान के बाहर प्रदर्शित की जाए. स्टॉक रजिस्टर और सेल रजिस्टर मेन्टैन किया जाए. ग्राहकों को बिल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को लेकर सख्ती के साथ अनुपालन कराने का निर्देश जारी किया है.
शराब विक्रेता की मनमानी का वीडियो
एसडीओ ने उत्पाद अधीक्षक को मामले की सूचना देने के साथ-साथ लाइव वीडियों भी उपलब्ध करवाया है. वीडियो में शराब विक्रेता की मनमानी साफ तौर पर देखने को मिल रही है. बता दें कि शराब की खुदरा बिक्री का प्रबंधन सरकार के द्वारा किया जाता है. जिसकी पर्यवेक्षण और संचालन की जिम्मेदारी प्रत्यक्षतः उत्पाद विभाग की होती है. इसलिए ग्राहकों में प्रशासन/सरकार के विरुद्ध आक्रोश है.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा, चाईबासा