- Local News
जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर शहर में मौसम बदलते ही अचानक पारा 8 डिग्री नीचे गिरा गया. जिससे जमशेदपुर शहर के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. शहर में जहां अप्रैल महीने में गर्मी अपने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ कर 44 डिग्री के पार पहुंच गया था. जिससे आसमान से आग गिर रहा था और लोग इस गर्मी में झुलस रहे थे.
वहीं आज अचानक तेज हवाओं के साथ हुए झमाझम बारिश ने मौसम का करवट बदला जिसे लोगों के चेहरे खिल उठे. देर शाम तक बारिश होने से शहर के कई पॉश इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. एक तरफ जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई मगर लोगों को गर्मी से राहत मिली, जिससे उनके चेहरे खिल उठे. मौसम के करवट बदलते ही लोगों को गर्मी से राहत मिली.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

