धनबाद(DHANBAD): धनबाद के हीरापुर, लिंडसे क्लब और पुस्तकालय में 16 से 18 दिसंबर तक तीन दिवसीय "पौष पार्बोन उत्सव" का आयोजन होगा. संस्था के सचिव डॉक्टर दीपक सेन ने संवादाता सम्मेलन में बताया कि "पौष पार्बोन उत्सव" भोजन, हस्तकला और कपड़ों का शीतकालीन एक मेला है, जिसमें 3 दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मेले का उद्घाटन 16 दिसंबर को मुख्य अतिथि धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह करेंगे और सीएमडी बीसीसी एल समीरन दत्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. दिनांक 16 दिसम्बर को सायं 5.30 बजे मंगलदीप जलाकर और विशिष्ट अतिथियों का अभिनन्दन कर उत्सव का शुभारंभ किया जाएगा.
स्थानीय प्रतिभाओं को भी मिलेगा मौका
इसके बाद स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. दिनांक 17 दिसंबर को स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पश्चिम बंगाल की आमंत्रित संगीत टीम पारिजात बैंड मुख्य आकर्षण होगा. अंतिम दिन 18 दिसंबर को बंगाल से आमंत्रित प्रसिद्ध लोक कलाकार बरुण दास बाउल स्थानीय कलाकार के बाद प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा रात 8.30 बजे से मेला परिसर में लगे बड़े स्क्रीन पर फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखा जा सकेगा. संवाददाता सम्मेलन में क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर अमलेनंदु सिन्हा, सचिव डॉ दीपक सेन, कोषाध्यक्ष मनोज मजूमदार, संयोजक सलील विश्वास, खेल सचिव गौतम गोस्वामी, सांस्कृतिक सचिव प्रदीप लायक, अरुण बनर्जी, संजय सेनगुप्ता, समीरान नाथ, संजय मुंशी, सुब्रतो दत्ता और अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट: शाम्भवी सिंह, धनबाद