देवघर (DEOGHAR) : देवघर में बालू माफियाओं का हौसला इतना बुलंद है की अब पुलिस के साथ हाथापाई, गाली-गलौज करने पर उतर गए हैं. ऐसा ही मामला बुढ़ई थाना क्षेत्र से सामने आया है. जब वाहन चेकिंग के दौरान अवैध रूप से ले जा रहे बालू लदे ट्रैक्टर को रोकने का थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों को खामियाजा भुगतना पड़ा. बालू माफियाओं द्वारा न सिर्फ पुलिस के कब्जे से ट्रैक्टर को छुड़ाया बल्कि पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज, हाथापाई ,धक्का-मुक्की भी किया. जिसमें 1 पुलिसकर्मी को चोट लगने से घायल हो गए. पूरा मामला कल शाम का बताया जा रहा है. थाना प्रभारी की मौजूदगी में बालू माफियाओं ने दबंगई दिखाई और पुलिस के साथ ये घटना को अंजाम दिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए बुढ़ई थाना प्रभारी ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.
बालू माफिया खुद को बताते हैं राजनेता का आदमी
सभी मधुपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं एफ आई आर में लिखा गया कि बालू माफियाओं द्वारा अपने आप को किसी राजनेता का आदमी बताया है. साथ ही एफआईआर में लिखा गया है की ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए दो बाइक पर 3 लोग आए थे और उन्हीं के द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ यह घटना घटित की गई. थाना प्रभारी हीरालाल तुबिद के लिखित आवेदन पर सूरज यादव,बाबू मियां, सचिन यादव, महबूब खान, और मोहम्मद शमीम पर सुसज्जित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. बाकी की तलाश जारी है. थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों के साथ बालू माफियाओं की दबंगई यह प्रमाणित करती है कि पुलिस का खौफ उनमें नहीं है. अब देखना होगा कि पुलिस बालू माफियाओं पर कैसे नकेल कसेगी. देवघर में अवैध बालू का उठाव माफियाओं द्वारा धरल्ले से की जा रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर