जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर से सटे जादूगोड़ा में 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. ग्रामीणों की माने तो हाथी की मौत वन विभाग की लापरवाही से मौत हुई है. लेकिन जानकारी है कि देर रात ग्रामीणों से हाथियों के झुंड को देख पटाखे फोडना शुरू कर दिया था. जिसके आवाज से डर कर हाथी इधर-उधर भागे. इसी बीच बिजली तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई. उधर ग्रामीणों को जैसे ही हाथी की मौत की खबर मिली ग्रामीण हाथी के पास पहुंचकर पूजा-अर्चना करना शुरू कर दिया.
कुछ दिनों से क्षेत्र में डेरा जमाए हुए थे हाथी
जानकारी के अनुसार हाथियों का झुंड बीते तीन दिनों से जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के भाटीन पंचायत अंतर्गत मेंचुआ, जाहिरा घूटू, भाटीन गांव के समक्ष डेरा जमाए हुए था. कल देर रात्रि जाहिरा घुटु में हथियों को भ्रमण करता देख ग्रामीणों ने पटाखे फोड कर उन्हें भागने की कोशिश की. भागने के क्रम में उक्त हादसा हुआ. खेत के बीच से 11 हजार का बिजली तार के नीचे झूलने की वजह वह इसकी चपेट में आ गया. कुल सात की संख्या में हाथी कोवाली थाना क्षेत्र से पलायन कर इस क्षेत्र में बीते तीन दिनों से भ्रमण कर रहे थे. इस तीन दिनों में जादूगोड़ा प्रमंडल के वन विभाग कागजी कारवाई में जुटा रहा. अंत में हाथी की मौत हो गई.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर