दुमका(DUMKA): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 23वां प्रांतीय अधिवेशन हजारीबाग में हो रहा है. जिसमें दुमका जिला से जिला नियंत्रक कृष्णा शील की अध्यक्षता में लगभग 50 छात्र-छात्राएं और शिक्षक भाग लेंगे. इस अधिवेशन में पूरे झारखंड प्रांत से 1500 की संख्या में छात्र और छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहेंगे. यह अधिवेशन 24 दिसम्बर से लेकर 27 दिसम्बर तक 4 दिनों तक चलेगा. अधिवेशन में भाग लेने दुमका से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य हजारीबाग के लिए रवाना हो गए. अधिवेशन में कई तरह के प्रस्ताव पारित होंगे और इसमें प्रांत मंत्री और प्रांत अध्यक्ष की भी घोषणा की जाएगी. प्रांतीय अधिवेशन में विभिन्न बिंदुओं पर अभिभाषण भी किया जाएगा.
ये रहे शामिल
इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री बबन बैठा, प्रदेश जनजाति प्रमुख मनोज सोरेन, नगर संगठन मंत्री धनंजय, नगर मंत्री जयंत कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लखीराम मंडल, आभास कुमार, पांडव कुमार, साहेब मिश्रा, सुमन कुमारी, स्मृति, सुमन, कुणाल कुमार, नेहा कुमारी, नवल किशोर, गणेश मुर्मु, उपेन्द्र दास, सूरज पाल, खुशी कुमारी, शुभम गुप्ता ,आदित्य राज, मनी कुमारी, प्रिया कुमारी, रवीना टंडन, आरती, कविता , संजय पाल, रोबिन मंडल , विनायक,लक्ष्मी कुमारी, बरसू कुमारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका