रामगढ़ (RAGARH) : आजसू प्रमुख सह सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने बुधवार को दुलमी प्रखंड के जमीरा, उसरा, सोसो, ईचातू, दुलमी सीडी चौक सहित छावनी परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 2 और दुसाध मोहल्ला में जनसंपर्क कर चुनावी सभा को संबोधित किया. उपस्थित जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की हम विकास की बुनियाद पर आधारित राजनीति करते हैं. लोगों के दिलों में जगह बनाने की राजनीति करते हैं. हम हर वर्ग को एक साथ लेकर चलने का काम करते हैं. हम लोगों को तोड़कर नहीं बल्कि जोड़कर चलना जानते हैं. कहा कि आजसू ने आमजनता की हमेशा तरक्की के लिए कार्य किया है. राज्य के मुखिया के पुस्तैनी गांव में भी अगर सड़क बना तो चंद्रप्रकाश चौधरी ने बनाया है.
आजसू ने लोकतांत्रिक समाज में जनता को सर्वोपरी रखा
वहीं मौके पर सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने कहा की आजसू ने हमेशा देश के इस लोकतांत्रिक समाज में जनता को सर्वोपरी रखा है. जनहित के लिए हर संभव कार्य करने में आजसू सौ प्रतिशत योगदान देते आई है. हमने हमेशा जनता की तरक्की का नजरिया रखा है. रामगढ़ को आजसू ने राष्ट्रीय पहचान दिलाई यहां की जनता का सर गर्व से आजसू ने उठाया और वहीं विपक्ष ने रामगढ़ के विकास को सबसे निचले पायदान पर ले जाने का काम किया. विपक्ष ने जनता के गौरव को नुकसान पहुंचाया. रामगढ़ की पहचान हीं विकास के रूप में थी. और रामगढ़ के उसी विकास पर विपक्ष ने चोट किया. आइए रामगढ़ का पुनर्निर्माण करें. रामगढ़ का फिर से विकास करें. अब यहां की जनता का गौरव वापस लाना है. यहां की जनता के स्वाभिमान की लड़ाई है. हम फिर से रामगढ़ को शीर्ष पर लायेंगे.
रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ़