- Local News
गिरीडीह (GIRIDIH): गिरीडीह के पारसनाथ रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन मैं चढ़ने के दौरान एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में ट्रेन खुलने के दौरान गया का एक यात्री विनायक मिश्रा चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसका पांव स्लिप कर गया और वह पटरी पर गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं ट्रेन जाने के बाद आरपीएफ और स्टेशन प्रबंधक अविनाश कुमार ने घायल यात्री को पटरी से उठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की जानकारी घायल यात्री के परिजनों को दे दी गई है.
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

