पलामू(PALAMU): कोल्हुआ-सोनबरसा पंचायत अंतर्गत सहारबिहरा गांव में शनिवार को 18 वीं स्व.लक्ष्मी सहार स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच का उद्घाटन एनसीपी के प्रदेश महासचिव इंटक नेता विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने किया. मौके पर विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह, विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह व अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. फाइनल मैच कोल्हुआ और लेमुआ टीकर के बीच खेला गया. लेमूआ टिकर टीम ने 20 ओवर में 167 रनो का लक्ष्य कोल्हूआ टीम को दिया. लेमुआ टिकर की टीम ने कोल्हुआ टीम को 12 रनों से पराजित कर दिया. विजेता और उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने कप प्रदान किया. साथ ही मेन ऑफ द मैच व बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
एनसीपी नेता विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने कहा कि आयोजन समिति के सदस्यों की प्रतियोगिता का युवा खेल विभाग से रजिस्ट्रेशन कराने और खेल मैदान में एक सुव्यवस्थित मंच निर्माण की मांग विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पहले ही पूरी करने का वादा किया है. उन्होंने खेल मैदान तक संपर्क पथ निर्माण कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने लगातार 18 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों सहित ग्रामीणों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ने के साथ-साथ उन्हे राज्य और देश स्तर पर प्रतियोगिताओं में शामिल होने का अवसर मिलता है.
विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह ने कहा कि विधायक कमलेश कुमार सिंह खुद खेल प्रेमी हैं. खेल के क्षेत्र में हुसैनाबाद को अग्रणी बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत रहते है. पंचायत स्तर पर भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. उनकी सोच है हुसैनाबाद खेल के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाए. इसके लिए खिलाड़ियों को हर स्तर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है.
मौके पर राकांपा नेता गुड्डू सिंह,युवा समाज सेवी अश्विनी सिंह, नितेश सिंह,ज्याउद्दीन खान,अजीत सिंह, विमलेश सिंह, विनय पासवान, रुदा सिंह,पप्पू सिंह, बलराम मेहता,नित्यानंद पाठक,वीरेंद्र कुमार सिंह, रामबालक गुप्ता, संजय ठाकुर,विनय सिंह, युवा मुखिया विकाश सिंह, के अलावा आयोजक सह प्रतियोगिता के संस्थापक चतुर्गुण राय,केके शर्मा, आनंद शर्मा, राजकुमार शर्मा, अनंत कुमार शर्मा, संचालक कौशलेंद्र शर्मा, उद्घघोषक अभिषेक भट्ट, वेदप्रकाश शर्मा और काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.