चाईबासा(CHAIBASA): शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर पिल्लई हॉल में विधायक दीपक बिरुवा द्वारा आयोजित सार्वजनिक परिचर्चा में चाईबासा के प्रबुद्ध गणमान्य, आमजनो ने समस्याओं पर परिचर्चा किया और एकजुटता के साथ समस्याओं का समाधान के लिए विधायक दीपक बिरुवा के नेतृत्व में कार्रवाई करने का निर्णय लिया.
सभी वक्ताओं की समस्याओं को सुनने के बाद विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि जो भी समस्याएं आई हैं. सभी मामलों पर संबंधित विभाग को अवगत कराते हुए 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया जाएगा. शहर के लीज मामले पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि उक्त मामले को विधानसभा में तीन बार उठाया है. हर वार्ड में लीज नवीकरण के लिए कैंप लगाने की पहल की जाएगी.
लाइब्रेरी के लिए दो लाख दिलाने की घोषणा
चाईबासा स्थित स्टेट लाइब्रेरी में संसाधनों की कमी दूर करने के लिए विधायक दीपक बिरुवा ने विवेक निधि से दो लाख रुपए दिलाने की घोषणा किए. शहरवासियों द्वारा उठाए सवाल का जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि हवाई अड्डा में पुनः हवाई सेवा शुरू करने के लिए सरकार से आग्रह करेंगे या फिर उक्त जगह में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाने का सदुपयोग करना चाहिए. या संबंधित मौजा को जमीन पुनः हस्तांतरण किया जाना चाहिए.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा