पतरातू (PATRATU) : बलकुदरा कोयला खदान के संबंध में स्थानीय विस्थापित मोर्चा की बैठक ग्राम गेगदा में हुई. जिसकी अध्यक्षता इंटक जिला सचिव कुलदीप यादव और संचालन सोनू उरांव ने किया. बैठक में एक सुर में कहा गया कि जब स्थानीय लोग धूप में अनाज उगा सकते हैं, बंजर जमीन को उपजाऊ बना सकते हैं तो कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम क्यों नहीं कर सकते? जिस जमीन से स्थानीय लोग खेती करते हैं अगर उसी जमीन में कोयला निकल जाता है तो वहां पर बाहर से लोग क्यों आ जाते हैं? उन्होंने कहा कि हमें हमारा हक मिलना चाहिए हमें ट्रांसपोर्टिंग का काम मिलना चाहिए पीएलआर कंपनी जल्द से जल्द हम लोगों का काम दे नहीं तो चक्का जाम होगा. उसकी जवाबदेही कंपनी और प्रशासन की होगी. बैठक में मुख्य रूप से कयूम अंसारी, चंदन उराँव, पवन यादव, संजय यादव, देवनाथ, संजय, प्रकाश यादव, रविंद्र यादव, मोहित यादव, सुजीत मोहाली, विकास महतो, राजेंद्र यादव, रामप्रसाद करमाली, रूबी देवी बबीता देवी, सुमंता देवी, फुलो देवी, बसंती देवी आदि शामिल थे.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, पतरातू