दुमका (DUMKA) : दुमका के पुराने समाहरणालय में झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ की जिला इकाई की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष निर्मला किस्कु ने की. बैठक में दुमका, मसलिया, रानीश्वर, शिकारीपाड़ा, काडीकुड, गोपीकंदर, सरैयाहाट एवं जरमुंडी प्रखंड की पोषण सखी शरीक हुई.
दुमका मुख्यमंत्री के आवास में दिया जाएगा धरना
बैठक में सरकार द्वारा पोषण सखी की सेवा समाप्त किए जाने पर दुख व्यक्त किया गया साथ ही सेवा वापसी हेतु आंदोलन की रणनीति बनाई गई. निर्णय लिया गया कि पोषण सखी की सेवा वापस हेतु मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दुमका के खिजुरिया स्थित आवास के सामने 7 एवं 8 नवंबर को दो दिवसीय धरना दिया जाएगा. धरना के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा जाएगा.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक विजय कुमार ने कहा कि पोषण सखी की सेवा झारखंड सरकार अभिलंब वापस करें. पोषण सखी को सेवा से हटा देने के बाद उनको अपना दिनचर्या चलाने में काफी कठिनाई हो रही है. प्रदेश अध्यक्ष मैन्युअल मुर्मू ने कहा कि पोषण सखी को सेवा से हटा देना झारखंड सरकार का निर्णय गलत है. जिला अध्यक्ष निर्मला किस्कु ने कहा कि पोषण सखी की सेवा सरकार अभिलंब वापस करें. बैठक में पानमुनी मुर्मू, सुहासिनी हांसदा, प्रेमशिला मरांडी, प्रिया कुमारी, सबीना सोरेन, सुमित मरांडी, सुष्मिता सोरेन, संतोषी मुर्मू, मालती मुर्मू, सरिता मुर्मू, सरला राय, कंचन देवी, संतोषी कुमारी, करिश्मा खातून, संजू देवी आदि पोषण सखी मौजूद रही.
रिपोर्ट. पंचम झा