जमशेदपुर(JAMSHDPUR): आज जमशेदपुर में मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज की ओर से 5K प्रोमो रन 2025 इनोवेशन इन मोशन – हेल्थ और फिटनेस के लिए टेक्नोलॉजी को अपनाना कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. इस अनूठी मैराथन में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसमे झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप) के आईपीएस आनंद प्रकाश समादेष्टा के सार्थक प्रयास से उनके 100 से अधिक कैडेट्स ने हिस्सा लिया और हर वर्ग में पदक भी जीते, साथ ही में स्कूल और कॉलेज के छात्र एवं कर्मचारी, स्वास्थ्यकर्मी और 20 वर्ष से कम तथा उससे अधिक उम्र के फिटनेस प्रेमी भी शामिल हुए.
मौके पर ये खास लोग रहे शामिल
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऋषभ गर्ग, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पूर्वी सिंहभूम द्वारा किया गया, उन्होंने न केवल मैराथन को हरी झंडी दिखाई बल्कि पूरे 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया.इस अवसर पर डायरेक्टर एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड क्वालिटी, एसोसिएट डीन प्री-क्लीनिकल, पैरा-क्लीनिकल और क्लीनिकल, चीफ ऑफ सिक्योरिटी, हेड आउटरीच, एवं आयोजन सचिव - असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन भी उपस्थित रहे. जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गरिमामयी बना दिया.
मैराथन में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
प्रतिभागियों ने जबरदस्त जोश और उत्साह के साथ इस मैराथन में भाग लिया. सभी को उनकी भागीदारी के लिए पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए आयोजकों और प्रतिभागियों ने इसे एक वार्षिक परंपरा बनाने का संकल्प लिया. यह आयोजन न केवल फिटनेस को बढ़ावा देने का एक मंच बना बल्कि चिकित्सा समुदाय और आम जनता के बीच संबंधों को भी मजबूत किया.
विजेताओं को पुराकृत भी किया गया
आपको बताये कि मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) का एक प्रमुख संस्थान है, जिसे "इंस्टीट्यूशन ऑफ इमिनेंस (IoE)" का दर्जा प्राप्त है. यह संस्थान उत्कृष्ट चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए समर्पित है.अत्याधुनिक सुविधाओं और समर्पित संकाय सदस्यों के साथ, कॉलेज का लक्ष्य भावी स्वास्थ्य पेशेवरों को प्रशिक्षित करना और समाज के कल्याण में योगदान देना है.वहीं विजेताओं को पुराकृत भी किया गया.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा