देवघर (DEOGHAR) : देवघर पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग का उद्भेदन किया है. पुलिस ने पावर हाउस को निशाना बना कर वहां से कीमती सामानों की चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयोग किए गए विभिन्न उपकरणों को भी जब्त किया गया है. साथ ही घटना को अंजाम देने के वक़्त प्रयोग किये गए 1 मोबाइल,उपकरण और सामानों को ले जाने वाले सफेद रंग की टाटा इंडिगो गाड़ी को भी जब्त किया गया है. वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
क्या है मामला
बता दें कि 5 सदस्य वाली इस गैंग का संचालन पश्चिम पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से किया जाता है. इस गैंग द्वारा झारखंड के विभिन्न जिलों में पावर हाउस को निशाना बनाया जाता है. जहां गैंग के द्वारा पावर हाउस में धावा बोलकर कीमती विद्युत उपकरण और ट्रांसफार्मर कॉइल की लूट की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. ताजा मामला देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र में घटी थी. जहां इसी महीने की 4 तारीख को गैंग के 8 से 10 सदस्यों के द्वारा वहां धावा बोलकर पावर हाउस के दो कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों रुपए की कीमती सामानों की लूट को अंजाम देते हुए फरार हो गए थे. मामले को स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर सरकारी संपत्तियों की लूटपाट की वारदात में शामिल अपराध कर्मियों और संपत्ति की रिकवरी के लिए पुलिस को दी गई थी. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य सुनील साहू को दुर्गापुर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है.
गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
सारठ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार बंका ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना को एक कुख्यात अंतरराज्जीय गैंग द्वारा अंजाम दिया गया था. जिनके द्वारा झारखंड के विभिन्न जिलों में इस तरह की वारदात को अंजाम देते आ रहा है. इस गिरोह के एक सदस्य सुनील साहू को दुर्गापुर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके पास से लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयोग किए गए विभिन्न उपकरणों को भी जब्त किया गया है. साथ ही घटना को अंजाम देने के वक़्त प्रयोग किये गए 1 मोबाइल,उपकरण और सामानों को ले जाने वाले सफेद रंग की टाटा इंडिगो गाड़ी को भी जब्त किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि इस गैंग के द्वारा देवघर जिला में यह ताजा मामला के अलावा मधुपुर और गिरिडीह और जामताड़ा जिला में भी सक्रियता दिखाते हुए पावर हाउस में घटना के अंजाम दिया गया था. फिलहाल पुलिस इसके बाकी बचे अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए सुनील साहू से गहन पूछताछ कर रही है. वहीं लूटी हुई सामान बरामदगी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर