जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन महापर्व शुरू हो रहा है. इस बार बीपीएल कार्ड धारी अपने बच्चों का एडमिशन जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से फॉर्म प्राप्त करने के बाद ही इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अपने बच्चों का नामांकन करा पाएंगे. इसको लेकर अभिभावक पिछले दो दिनों से कार्यालय के बाहर लाइन लगा कर खड़े हैं. लोगों की भीड़ के लिए सरकारी काम की लेटलतीपी परेशानी का सबब बना हुआ है.
अभिभावकों ने किया हंगामा
हर दिन सुबह सूर्योदय होते ही सैकड़ों की तादाद में अभिभावक शिक्षा विभाग कार्यालय पहुंच कर फॉर्मल लेने के लिए लाइन में लग जाते हैं. उधर गुरूवार को लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण शिक्षा विभाग ने मुख्य द्वार में ताला लगा दिया. इसके बाद भी अभिभावक बीपीएल फॉर्म को लेकर कार्यालय का बाहर अड़े रहें और जमकर हंगामा किया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई. अभिभावकों की माने तो वह लोग अपने बच्चे के भविष्य को देखते हुए लगातार दो दिन से लंबी लाइन में लगने को मजबूर हैं. लेकिन विभाग को इसकी कोई चिंता नहीं है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर