धनबाद(DHANBAD): धनबाद के धोबाटांड़ में गुरुवार को कोयलांचल के गुजराती समाज के लोग जुटे. मौका था श्री जलाराम मंदिर के वार्षिकोत्सव का. भक्तों ने श्री जलाराम बापा, श्री राम दरबार, श्री राधा कृष्ण देव, श्री अंबे माता, श्री शिव दरबार, श्री गणेश जी और श्री हनुमान जी की विधिवत पूजा की. उसके बाद देवताओं को अन्नकूट भोग लगाया गया. 56 प्रकार के भोग चढ़ाये गए. महिलाओं ने अपने-अपने घर में तैयार विविध प्रकार के व्यंजन जलाराम बापा को अर्पित किये. उसके बाद भजन का कार्यक्रम हुआ, फिर महाप्रसाद का वितरण किया गया. प्रसाद ग्रहण करने वालों में धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह सहित हजारों भक्त शामिल थे. कोयलांचल में गुजरातियों का 100 साल से भी अधिक पुराना इतिहास है.
कोयलांचल की कोलियारियों का मालिक हुआ करता था यह समाज
गुजराती समाज एक समय में कोयलांचल की कोलियारियों का मालिक हुआ करता था. धीरे-धीरे उनका आधिपत्य कामता गया, उसके बाद कोलियरियों के राष्ट्रीयकरण के बाद यह समाज अन्य धंधा व्यवसाय करने लगा. लेकिन सामाजिक कार्यों में इनकी रूचि बनी रही. कोयलांचल में गुजराती समाज ने कई उल्लेखनीय कार्य किए है. एकीकृत बिहार का पहला सुसज्जित एवं सुव्यवस्थित मार्केट राजेंद्र मार्केट इसी समाज के लोगों की देन है. राजेंद्र मार्केट को नगर निगम में हेरिटेज घोषित किया है. इसके अलावा भी यह समाज सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर रुचि लेता रहा है. जलाराम बापा के सभी कार्यक्रम यहां काफी उत्साह और उमंग के साथ गुजरती समाज मनाता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद