देवघर (DEOGHAR) : 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी के तहत सरकार के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसंबर तक गुड गवर्नन्स सप्ताह मनाया जा रहा है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं में पारदर्शिता का विशेष ख्याल रखने के लिए प्रशासन द्वारा अपने स्तर से कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में देवघर के सूचना भवन में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई. जिला के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री,एसपी सुभाष चंद्र जाट सहित सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.
सिटीजन फर्स्ट
बैठक में योजनाओं की सुगमता और सरलता से आम जनता को विश्वास में लेकर पारदर्शिता के साथ धरातल पर योजनाओं की कवायद इसके तहत करने का निर्देश दिया गया. मौके पर मौजूद डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि सिटीजन फर्स्ट के तहत जिले में सभी अधिकारी काम कर रहे हैं और भी बेहतर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. एसपी सुभाष चन्द्र जाट ने बताया कि आम जनता के साथ समनवय बैठाकर पुलिस अपना काम कर रही है. उम्मीद की जानी चाहिए कि सुशासन दिवस पर जिला भर में चल रहे प्रशासनिक कार्यशाला से स्थानीय लोग को योजनाओं की विस्तृत जानकारी मिल रही होगी.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर