गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के नगर थाना इलाके के बीबीसी रोड के आजाद नगर स्थित घर में आग लगने से करीब 14 लाख के कॉस्मेटिक के समान जलकर राख हो गए. गनीमत रही कि घटना के वक्त घर में कोई था नहीं. वरना, किसी बड़े घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था.
काफी मश्शकत के बाद आग पर पाया गया काबू
घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य बेटी की शादी में व्यस्त थे. शहर के मकतपुर रोड स्थित बांबे फैशन स्टोर के संचालक निखिल कुमार अपनी मां के साथ अपनी बहन की शादी में व्यस्त था. इस दौरान दुकान संचालक निखिल कुमार को उसके मकान मालिक त्रिवेणी शर्मा के परिवार के सदस्यों ने घर में आग लगने की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद पल भर में अग्नि शमन का गाड़ी भी आजाद नगर पहुंच गया और भीषण रुप से लगी आग पर काबू पाने में जुट गया. लेकिन किराये के मकान में रह रहे निखिल अपनी मां और बहन के साथ जिस हिस्से में रहता था, आग ने उस हिस्से के सभी कमरों को अपने चपेट में ले रखा था. लिहाजा, भीषण रुप से लगी आग को अग्नि शमन के गाड़ी में बड़ी मुश्किल से काबू कर पाया. जबकि आग के कारण चारों कमरे में रखा चूड़ी, महिलाओं के फेसियल से जुड़े सौंदर्य प्रसाधन के साथ कई आर्टिफिशियल ज्वेलरी के सेट पूरी तरह जलकर राख हो गए. क्योंकि शादी सीजन को देखते हुए दुकानदार निखिल कुमार ने करीब 14 लाख रुपए का स्टॉक मंगा रखा था, कॉस्मेटिक दुकान बांबे फैशन के दुकानदार निखिल के चारों कमरे में आग कैसे लगी, यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया.
रिश्तेदारों पर आरोप
दुकानदार निखिल और उसकी मां ने मकतपुर-मोती पिक्चर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आग शार्टसर्किट से नहीं. बल्कि साजिश कर आग लगाया गया है. रिश्तेदारों से मकपुर के ही एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. और इसी विवाद के कारण रिश्तेदारों ने निखिल की बहन का रिश्ता भी तोड़ने का प्रयास किया. इधर घटना के बाद भुक्तभोगी दुकानदार ने नगर थाना को लिखित आवेदन दिया है.
रिपोर्ट : दिनेश , गिरीडीह