गिरीडीह (GIRIDIH) : गिरीडीह जिला अंतर्गत डुमरी के ठाकुरचक में प्रशासन ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है. जमीन मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने जेसीबी लगाकर जमीन पर किए गए बाउंड्रीबॉल को तोड़कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया.
2.5 एकड़ सरकारी जमीन को किया गया था अतिक्रमण
आपको बता दें कि ठाकुरचक में ग्रामीणों ने खाता नंबर 41 प्लॉट नंबर 244 पर लगभग 2.5 एकड़ जमीन को अतिक्रमण कर लिया था. जिसके बाद जमीन पर लगा सरकारी बोर्ड उखाड़ कर वहां बाउंड्री बना दी थी. जिसकी जानकारी मिलते हैं डुमरी प्रशासन ने एक्शन लेते हुए जेसीबी लगाकर बाउंड्री वॉल तोड़कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. मिली जानकारी के अनुसार दबंग ग्रामीणों के द्वारा बोर्ड को कबाड़ कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण किया गया था. फिलहाल प्रशासन की ओर से निमियाघाट थाने में दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इस दौरान डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, एसडीपीओ मनोज कुमार सहित सीईओ धनंजय गुप्ता और जिला पुलिस के जवान मौजूद थें.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार