धनबाद(DHANBAD): पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा गुरुवार को गति शक्ति प्रोजेक्ट के तहत बेहतर कोल कनेक्टिविटी के लिए धनबाद मंडल क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले विभिन्न कोयला कंपनियों के उच्चाधिकारियों के साथ धनबाद मंडल के सभागार में उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी और BCCL, CCL, NCCL, IRPCL, Tata Steel Ltd., AKA, GCl, DVC, HINDALCO, NTPC, RITES, UPRVUNL कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
किसी भी परेशानी को दूर करने पर हुई चर्चा
बैठक में कोयला खदानों से कोयला के सुगम परिवहन के लिए नई साईडिंग, नई लाइन, दोहरीकरण, आरओआर जैसी आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की गई. साथ ही, कोयला उत्पादक कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने और उसके सुगम परिवहन में आने वाली किसी भी प्रकार के अवरोधों को तत्काल दूर करने पर विचार-विमर्श किया गया. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद