दुमका(DUMKA): दुमका के सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में 6 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से धरना पर बैठे सेवानिवृत्त शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का धरना जारी है. कल शुक्रवार को कुलपति के साथ हुई वार्ता विफल रही. इस कारण सेवानिवृत्त शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है. इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने मांगों को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी की. सेवानिवृत्त शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मो शमीम अख्तर ने कहा कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सोनाझरिया मिंज के साथ कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा वार्ता हुई, लेकिन बेनतीजा रही. वहीं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा. संघ के अध्यक्ष मो शमीम अख्तर ने कहा कि मांग पूरा नही होने पर आमरण अनशन भी करेंगे.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका