दुमका(DUMKA): 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर दुमका कोर्ट परिसर में पीपुल्स यूनियन फ़ॉर सिविल लिवर्टिस (पीयूसीएल) द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. एक तरफ जहां सवैधानिक अधिकार और कानूनी अधिकार पर बैनर लगाकर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया. वहीं पर्चा का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए फादर सुलेमान ने कहा कि आम आदमी को संविधान और कानून की जानकारी होना आवश्यक है. ताकि लोग अपने अधिकार और कर्तव्य को जान सकें. पीयूसीएल के उपाध्यक्ष सुमंगल ओझा ने कहा कि 10 दिसम्बर को पूरे विश्व में मनवाधिकार दिवस मनाया जा रहा है.
लोग अपने अधिकार के प्रति सजग रहें
मानवाधिकार दिवस मनाने का उद्देश्य समाज के सभी वर्ग के लोगों को उनके अपने अधिकार के प्रति जागरूक करना है. लोग अपने अधिकार के प्रति सजग रहें, इसके लिए भी उन्हें प्रेरित करना है. पीयूसीएल के महासचिव अरविंद वर्मा ने बताया कि पीयूसीएल एक मानवाधिकार संगठन है. पीयूसीएल दुमका में मानवाधिकार के क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि पीयूसीएल का दरवाजा आम लोगों के लिए 24 घन्टे खुला हुआ है. प्रताड़ित लोग अपनी समस्या को लेकर पीयूसीएल से मदद ले सकते हैं. मौके पर कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं और अन्य लोगों को बेंच लगाकर उन्हें पीयूसीएल के कार्यों के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक का भी सहयोग रहा है. मौके पर वरीय अधिवक्ता जनार्धन प्रसाद यादव, सीएन मिश्रा, धर्मवीर मिश्रा, शिव कुमार गुप्ता, अमरेंद्र प्रसाद, संतोष वर्मा, सुरेश कुमार दास, पंकज कुजूर, कंचन यादव, निर्मला मुर्मू, देवोत्तर मल्ला आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका