देवघर(DEOGHAR): देवघर में आज से दो दिवसीय अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हुआ है. अधिवेशन का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. स्थानीय हंसकूप रुद्राश्रम में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के 100 तीर्थ स्थान से लगभग 800 पुरोहित भाग ले रहे हैं. अधिवेशन के माध्यम से राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा देशभर में मंदिर अधिग्रहण और तीर्थ स्थानों को पर्यटन के रूप में विकसित करने की सरकारी योजनाओं का विरोध करने पर भी चर्चा की जाएगी.
मंदिरों में सरकारी हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
राष्ट्रीय अधिवेशन में मथुरा से आए राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने बताया कि मंदिरों में सरकारी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जरूरत पड़ने पर पुरोहित समाज देशभर में आंदोलन चलायेगी. उन्होंने बताया कि तीर्थ स्थलों की देश भर में व्याप्त समस्याओं सहित कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा अधिवेशन में की जाएगी. इससे पूर्व पवित्र शिवगंगा तट से हजारों की संख्या शामिल पुरोहित ने गाजे-बाजे घोड़े के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली. देश भर से जुटे पुरोहितों द्वारा निकाली गई यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर