देवघर(DEOGHAR): झारखंड राज्य सहकारी दूध उत्पादक महासंघ लिमिटेड का ब्रांड मेघा डेयरी द्वारा दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन बासुकीनाथ और देवघर में किया जाएगा. यह प्रतियोगिता 23 जनवरी को बासुकीनाथ धाम के जरमुंडी अंचल कार्यालय में आयोजित की जाएगी जबकि देवघर डेयरी प्लांट में इसका आयोजन 25 जनवरी को होगा. वहीं देवघर के सारठ स्थित डेयरी प्लांट में यह प्रतियोगिता 26 जनवरी को आयोजित की जाएगी. दूध और इसके बने प्रोडक्ट के प्रति लोगों को आकर्षित करने के उद्देश्य से इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. देवघर डेयरी के हब इंचार्ज मिलन मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में 3 मिनट के समय में सबसे ज्यादा दही खाने वाले को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा. प्रतियोगिता पुरुष, महिला और सीनियर सिटीजन तीन कैटेगिरी में आयोजन किया जाएगा.
लोगों को जंक फूड का सेवन करने से रोकना मुख्य उद्देश्य
इस तरह के प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को जंक फूड का सेवन करने से रोकने और उन्हें दूध और घी से निर्मित प्रोडक्ट को अपनाने के लिए जागरूक करना है. प्लांट के यूनिट हेड मिलन मिश्रा ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी 7544003456, 7544003449 और 736035223 नंबर पर व्हाट्सएप या मैसेज के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन में अपना पूरा नाम पता देना अनिवार्य है. इसके साथ ही कोई एक प्रमाण पत्र जो सरकारी हो उसकी भी जानकारी देना आवश्यक है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर