गुमला(GUMLA) : सीएम हेमंत सोरेन कल गुमला जिले के दौरे पर हैं. इसे लेकर तैयारी काफी जोरों पर चल रही है. सीएम ख़तियानी जोहार यात्रा के तहत आ रहे हैं. कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण पर है. सीएम के दौरे को लेकर डीसी सुशांत गौरव पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहे हैं. सीएम के कार्यक्रम स्थल का डीसी ने अपनी पूरी टीम के साथ निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश भी दिए.
सीएम के कार्यक्रम का रोडमैप
खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण में सीएम हेमंत सोरेन गुमला जिला के दौरे पर 12 दिसम्बर को आ रहे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर सीएम हेमंत सोरेन हवाई मार्ग से सीधी पुग्गु हवाई अड्डा पहुचेंगे. जहां पास में ही बने कार्यक्रम स्थल पर सीएम कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में राज्य के मंत्री भी मौजूद रहेंगे. उस कार्यक्रम के सम्पन्न होने के बाद सीएम मंत्रियों की टीम के साथ सीधे परिसदन पहुंचेंगे. जहां सबसे पहले भोजन करेंगे उसके बाद वहीं कुछ ग्रामीणों से भी मुलाकात करेंगे. उसके बाद सीएम सीधे सड़क मार्ग से घाघरा निकल जाएंगे. वहां कुछ स्थानों पर लोगों द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा. वहीं से विकास की योजनाओ को देखते हुए वे सीधे लोहरदगा निकल जाएंगे.
अलर्ट पर पुलिस पदाधिकारी
डीसी सुशांत गौरव की मानें तो कार्यक्रम पूरी तरह राजनीतिक है. बावजूद इसके सीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा और प्रोटोकॉल जो होता है उसे गंभीरता से पालन किया जायेगा. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस पदाधिकारी भी अलर्ट हैं. डीएसपी प्रदीप प्रणव ने बताया कि सीएम के आगमन से लेकर जिला के सीमा को छोड़ने तक सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है.
भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
इस कार्यक्रम को लेकर सरकार के सहयोगी पार्टी काफी उत्साहित है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चैतू उरांव ने बताया कि इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शामिल होंगे. जो सीएम को सुनने के लिए आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सूबे के कांग्रेस, जेएमएम व आरजेडी के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो को बताना है कि सूबे की सत्ता में आने से पूर्व सरकार ने जो वादा किया था उसे ईमानदारी से पूरा कर रही है, उसी में एक है 1932 का खतियान.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला