जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जहां कई पुराने भोजनालयों यानी खाना खाने के होटलों को ध्वस्त किया गया है. बता दें कि ये काफी पुराना होटल था, मगर रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये गए थे. जिस कारण सभी होटलों को बुलडोजर के सहारे ध्वस्त कर दिया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान चलने के दौरान थोड़ी नोक झोंक हुई, लेकिन मौके पर जिला पुलिस की मौजूदगी होने से मामला गर्माने से बच गया.
काफी दिन पहले दे दिया गया था नोटिस
काफी दिनों से इन सभी होटल के मालिकों को रेलवे की ओर से नोटिस भेजा जा रहा था. मगर होटल मालिकों द्वारा जगह खाली नहीं किया जा रहा था. जिसके बाद रेलवे की ओर से यह अभियान चलाया गया. इस मौके पर जिला पुलिस की भी तैनाती की गई थी. ताकि अतिक्रमण अभियान का विरोध ना हो, मगर हल्के फुल्के नोक झोंके के बाद यह अभियान चलाया गया और रेलवे की अतिक्रमण जमीन को मुक्त करवाया गया है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर