लातेहार(LATEHAR): आयुष अमृत महोत्सव के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में आयुष मेला का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया. मेले में आयुष मेले में होम्योपैथीक आयुर्वेदिक, यूनानी, योग और अन्य रोगों का इलाज किया गया. अस्पताल पहुंचे मरीजों को निशुल्क जांच और दवाई भी दी गई. मेले में पहुंचे ज्यादातर लोग वायरल फिवर से ग्रसित थे. डॉक्टर ने सभी लोगों को ठंड के मौसम में कैसे खुद को स्वस्थ रखें, इसकी भी जानकारी दी.
डॉ तरुण ने बताया कि बिरसा आरोग्य योजना के तहत दो दिनों के मेले का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी लोगों का इस शिविर में निशुल्क जांच और उपचार किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस शिविर में ज्यादातर संख्या में लोग पहुंचे और अपना उपचार कराए.
आयुष और आयुर्वेदिक दवाइयों के जरीए किया जा रहा मरीजों का उपचार
वहीं डॉ ओम ने बताया कि बिरसा आयुष अमृत महोत्सव के तहत मेले का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि आयुष और आयुर्वेदिक दवाइयों के जरीए उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अग्रेंजी दवाओं के अलावा आयुष के जरीए भी बीमारी से आसानी से छुटकारा मिलता है. मेले का उद्घाटन दीप जलाकर संयुक्त रूप से उप प्रमुख अश्वनी मिश्र, बीडीओ विजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नंद कुमार पांडे ने किया. आयुष मेले में होम्योपैथीक, आयुर्वेदिक, यूनानी, योग और एनसीडी का अलग-अलग सेंटर काउंटर लगा हुआ था. मेले में दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्र और शहर से आकर लोग इलाज करवा रहे हैं.