गुमला (GUMLA) : जिला में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ स्कूली बच्चे शामिल होकर लोगों को मजबूत लोकतंत्र को स्थापित करने के लिए जागरूक होने की अपील की.
मतदाता अधिकार के प्रति जागरूक होना ज़रूरी
लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना काफी आवश्यक होता है. लेकिन कई बार मतदाताओं को कई बातों की जानकारी नहीं होने के कारण वे अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाते हैं. जिसके प्रति उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से गुमला जिला के निर्वाचन विभाग की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें मतदाताओं को कई तरह की जानकारी दी गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी गुलाम समदानी ने बताया कि उनका उद्देश्य लोगों को उनके मताधिकार के प्रयोग करने के बीच में होने वाली बाधाओं को दूर करना है.
अधिक संख्या में भाग लेने की अपील
इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी के मुखिया डीसी सुशांत गौरव सहित कई पदाधिकारियों के साथ ही काफी संख्या में स्कूली बच्चे विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों के साथ भारी संख्या में शामिल हुए. डीसी सुशांत गौरव ने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र को एक जागरूक मतदाता ही स्थापित कर सकता है. उसी के लिए इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. कहा कि लोकतंत्र की व्यावस्था को लेकर सबसे बड़ी ताकत एक मतदाता के पास होती है. एक अमीर व्यक्ति हो या एक गरीब दोनों के पास सरकार बनाने की समान शक्ति होती है, लेकिन इसे केवल वहीं व्यक्ति समझ सकता है, जो एक जगरुक मतदाता होगा. ऐसे में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला