टीएनपी डेस्क(TNP DESK):यदि दुनिया की किसी महिला से आप पूछेंगे कि उनका फेवरेट काम क्या है, तो वो आपको मेकअप करना ही बताएंगी, क्योंकि हर महिला को सजना-संवारना और सुंदर दिखने बहुत पसंद होता है, उन्हें यह लगता है कि यदि वो साज सिंगार करेंगी तो सभी उसकी तारीफ करेंगे और उसे खूबसूरत कहेंगे. वहीं मेकअप में सबसे इंपोर्टेंट पार्ट लिपस्टिक होता है, लिपस्टिक लगाकर महिलाएं बहुत ही सुंदर दिखती हैं. लोग अपने-अपने तरीके से मैचिंग करके लिपस्टिक लगाते हैं, तो वहीं आज हम आपको लिपस्टिक से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य बताने जा रहे हैं जिसको सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
क्या आप लिपस्टिक लगाने की शौकीन हैं
यदि आप लिपस्टिक लगाने की शौकीन हैं और आए दिन लिपस्टिक लगाती हैं तो आपको ये बात जान लेना बहुत जरूरी है कि लिपस्टिक से आपको बहुत सारी बीमारियां का संक्रमण हो सकता है, और बहुत सारे स्वास्थ्य नुकसान आपको हो सकते हैं. लिपस्टिक लगाने से हमारे शरीर में किस-किस तरह के नुकसान या बदलाव होते हैं उससे जुड़ी चीज आपको हम बताने जा रहे हैं तो ध्यान से पढ़िएगा.
लिपस्टिक लगाने से होते हैं ये नुकसान
याददाश्त कमजोर होना-लिपस्टिक में जो लीड होता है, उससे न्यूरल डैमेज कर देता है, यानी इससे दिमाग से संबंधित कई बीमारियों से महिलाएं ग्रसित हो जाती है. इसकी वजह से याददाश्त कम हो जाती है और नर्व ट्रांसमिशन में भी दिक्कत आ जाती है.
खुजली, सूजन की समस्या-वहीं लिपस्टिक लगाने का एक और नुकसान ये है कि इसमें पाया जाने वाला लेड शरीर में कैल्शियम की पूर्ति को बहुत भी डिस्टर्ब कर देता है. जिसकी वजह से शरीर में एलर्जी और खुजली, सूजन और लाल चकते हो सकते हैं. ये सभी समस्याएं लिपस्टिक में मौजूद केमिकल की वजह से होती है.
हार्मोनल इंबैलेंस-वहीं आपको बता दे की लिपस्टिक बनाने में जिस केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, उसकी वजह से हमारे शरीर में हार्मोनल इंबैलेंस हो सकते हैं.इसलिए लिपस्टिक के इस्तेमाल से बचना चाहिए.
बाझपन की समस्या-ये बात जानकर आपको बहुत हैरानी होगी कि लिपस्टिक लगाने से महिलाओं में बाझपन की समस्या भी हो सकती है, क्योंकि जब लिपस्टिक का उत्पादन किया जाता है, तो इसमे कई हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल होता है. ये केमिकल मुंह के जरीये महिलाओं के पेट तक पहुंच जाता है, जो बांझपन की परेशानियों को जन्म देते हैं.
गर्भपात तक की समस्या-इसके साथ ही लिपस्टिक में यूज किया गया लीड गर्भावस्था के लिए भी बहुत ही डेंजरस माना जाता है. जो गर्भवती महिला और उसके पेट में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है. जिससे गर्भपात तक की समस्या हो सकती है.
पेट से जुड़ी कई गंभीर बीमारियां-वहीं लिपस्टिक में इस्तेमाल केमिकल की वजह से पेट से जुड़ी कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती है. क्योंकि ये केमिकल मुंह के जरीये लिपस्टिक पेट तक पहुंचते है, जिससे से पेट दर्द किडनी और लीवर से संबंधित समस्याएं बीमारियों को जन्म देते है.