देवघर (DEOGHAR): गोड्डा लोकसभा का परिणाम घोषित होने के बाद देवघर पहुंचे प्रदीप यादव ने कहा कि भले ही हम चुनाव हार गए हैं. लेकिन पिछली बार की तुलना में इस बार डेढ़ लाख अधिक मत मुझे मिला है.पिछले चुनाव में उन्हें 37% मत प्राप्त हुआ था. इस बार बढ़कर 42.5 फ़ीसदी हो गया.प्रदीप यादव ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में थे. उससे प्रभावित होकर जनता उनके पक्ष में गोल बंद होने लगी थी. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही थी, वैसे-वैसे क्षेत्र की जनता का भरपूर साथ मिल रहा था. लेकिन एक छोटी सी चूक हो गई और हम चुनाव हार गए.
जन पर धन का बल हो गया भारी
प्रदीप यादव ने कहा की जिस प्रकार से जनता गोल बंद होकर एक मुश्त आशीर्वाद देने ही वाली थी कि विपक्षी पार्टियों ने पैसे के बल पर वोट में सेंधमारी कर दी. प्रदीप यादव ने कहा की हम लोग जनता के गोलबंद की चौकीदारी ठीक से नहीं कर पाए,सजग नहीं रहे इसलिए एक छोटी सी फिसलन और हम चुनाव हार गए. प्रदीप यादव ने घटक दल के सभी नेताओं का धन्यवाद किया और कहा कि जिन मुद्दों को लेकर वह चुनावी मैदान में उतरे थे वही मुद्दों को आगे बढ़ाने को लेकर लड़ाई लड़ते रहेंगे.
कहीं कहीं अपनों ने किया दगा
गौड्डा लोकसभा में कई ऐसे विधानसभा और बूथ थे जहाँ स्वाभाविक तौर पर इडिया को वोट पड़ना चाहिए था लेकिन पोड़ाईयाहाट जो उनकी विधानसभा है वहां भी अपनों ने दगा दें दिया यहीं स्थिति गौड्डा, महगामा और दूसरे विधानसभा की रही. मधुपुर एक मात्र विधानसभा है जहाँ उन्हें बढ़त मिली वजह निशिकांत से नाराज लोंगो ने यहाँ क्रॉस वोटिंग किया, कुल मिलाकर लोंगो ने प्रदीप यादव को वोट तो पिछले चुनाव के तुलना में ज्यादा मिला लेकिन ये वोट जिताने के लिए काफ़ी नहीं था.
जनता चाहेगी तो फिर लड़ेंगे चुनाव- प्रदीप यादव
चार बार से लोकसभा चुनाव हारने वाले प्रदीप यादव ने इसी चुनावी जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं को अंतिम चुनाव लड़ने की बात की थी.प्रदीप ने कहां था कि अगर वह चुनाव हार गए तो कोई भी चुनाव नही लड़ेंगे.इस बात पर प्रदीप ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता चाहेगी तो हम चुनाव लड़ेंगे.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा