पटना(PATNA): 4 जून को जनता ने फैसला कर दिया कि वह किसकी सरकार देश में चाहते है. बीजेपी गठबंधन यानी एनडीए को बहुमत तो मिला लेकिन अकेले बीजेपी को जनता ने बहुमत नहीं दिया. 2024 लोकसभा चुनाव में एक तरफ जहां बीजेपी ने 400 पार सीट की उम्मीद की टूट गई, तो वहीं कांग्रेस को 100 सीटों की बढ़त मिली. इस साल बीजेपी को कई सीटों का नुकसान हुआ अपनी जीत से कांग्रेस गदगद है, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है कि 14 सीटों के साथ नीतीश कुमार यदि पलटी मारते हैं तो बीजेपी को सरकार बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
बिहार पर टिकी देश की राजनीति
अब पूरे देश की राजनीति बिहार में आकर सिमट गई है, पलटू चाचा के नाम से प्रसिद्ध बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों काफी चर्चा में है, क्योंकि अब उनके ऊपर ही निर्भर करता है कि देश में किसकी सरकार बनेगी, नीतीश कुमार को चारों तरफ से ऑफर आ रहे हैं, सभी उनको अपने पाले में लेना चाहते हैं लेकिन अब नीतीश कुमार डिसाइड करेंगे कि वह किसकी तरफ जाते हैं, नीतीश कुमार यदि एनडीए के साथ अपनी गठबंधन को बरकरार रखते हैं या फिर पलटी मार कर फिर किसी दूसरे वाले में चले जाते हैं, तो दोनों स्थिति में देश की राजनीति में बड़ा उलट फेर हो सकता है.
बिहार की जनता में नीतीश कुमार की विश्वनीयता बरकरार- विजय चौधरी
वहीं आज विजय चौधरी ने जदयू कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया, और कहा कि जो चुनाव के नतीजे आए इसके लिए बिहार की जनता का आभार प्रकट करते हैं. मुख्यमंत्री के नेतृत्व पर बिहार की जनता ने भरोसा जताया है, इसके लिए बिहार की जनता को धन्यवाद देते हैं.विजय चौधरी ने कहा कि जीत के लक्ष्य जो निर्धारित किया था उसमे कमी आयी लेकिन फिर भी ये सन्तोषजनक नतीजा है.कुछ सीटें हम नहीं जीत पाये जिसका हमे मलाल है जैसे पूर्णिया है कटिहार है.जो जीत मिली है उसके सपष्ट सन्देश हैं.हमने एनडीए में जाने का जो फैसला किया उसका बिहार की जनता ने अनुमोदन किया है.हमलोगों एनडीए में जाना जनता को पसंद आया है.जनता ने हमलोगों के फैसले का सही होने का मुहर लगा दिया है.जनता में नीतीश कुमार की विश्वनीयता अभी भी बरकरार है ये सबसे बड़ा सन्देश है इस चुनाव का, क्योंकि लोग बहुत तरह की बातें करने लगे थे. सबसे बड़ी बात है कि आज भी बिहार की जनता नीतीश कुमार के विकास कार्य को सही मानती है. प्रधानमंत्री की लोकप्रियता तो है साथ ही मुख्यमंत्री के कामो का बहुत बड़ा असर है.
ये जीत 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए भी बहुत शुभ संकेत- विजय चौधरी
विजय चौधरी ने कहा कि लगभग 20 वर्षों के कामो में भी कहीं भी कमी नहीं देखने को मिली. 20 साल लगातार की शासन में रहने के बाद भी जनता में उनकी विश्वनीयता बनी हुई है. ये 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए भी बहुत शुभ संकेत है. 2024 के नतीजे ने 2025 का मार्ग प्रशस्त कर दिया है. आनेवाले समय में एनडीए का भविष्य उज्जवल है.वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन द्वारा ऑफर दिये जाने के सवाल पर बोलते हुए विजय चौधरी ने कहा है कि जनता दल यूनाइटेड में सच्ची बातें ही सामने आती है, इस दल में चर्चा और अफवाहों की कोई जगह और जिन चर्चाओं की बातें आजकल चल रही है वैसी कोई चर्चा इंडिया गठबंधन की ओर से नहीं की गई है. हां एनडीए गठबंधन की ओर से कुछ चर्चाएं की गई थी जिसे भाग लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली की ओर निकल चुके हैं.