टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज 4 जून है आज लोकसभा चुनाव की सभी सीटों की वोटो की गिनती हो रही है.आज ईवीएम में कैद सभी पार्टी के प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा खुलेगा कौन जीतेगा कौन हारेगा इसका फैसला हो रहा है. वहीं जमशेदपुर लोकसभा सीट की बात की जाए तो बीजेपी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को चौथे राउंड में 38294 वोट मिला , झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती 1495 को मिला, बीजेपी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो 24199 से आगे चल रहे है.
गोड्डा में प्रदीप यादव निशिकांत दुबे को दे रहे है कड़ी टक्कर
वहीं झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों में सबसे हॉट सीट माने जाने वाला गोड्डा लोकसभा सीट से भी बीजेपी के प्रत्याशी निशिकांत दुबे 23756 वोट से आगे चल रहे हैं. वही प्रदीप यादव की बात की जाए तो उन्हें 23756 वोट मिले हैं, यानी निशिकांत दुबे और प्रदीप यादव के बीच 3532 वोट का फासला है. प्रदीप यादव निशिकांत दुबे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं, दूसरे राउंड में निशिकांत दुबे आगे चल रहे हैं,लेकिन तीसरे राउंड में कुछ भी हो सकता है.
चाईबासा लोकसभा सीट से गीता कोड़ा आगे
वही चाईबासा लोग लोकसभा सीट की बात की जाए तो एनडीए की प्रत्याशी गीता कोड़ा आगे चल रही है, वैसे गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है, उन्होने कहा है कि यह तो शुरुआत है आगे आगे देखिए क्या होता है.वहीं गीता कोड़ा ने कहा कि बीजेपी एक तरफा चुनाव जीत रही.