रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में होना है. पहला 13 और दूसरा चरण 20 नवंबर को होगा. वहीं चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टी अपने-अपने स्तर से प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं. आज पहले चरण मतदान की प्रचार-प्रसार की आखिरी तारीख हैं. शाम 5 बजे के बाद चुनावी प्रचार थम जाएगा. लेकिन, इससे पहले भाजपा ने अपनी पूरी ताकत चुनावी मैदान में लगा दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पलामू जिले के हुसैनेबाद अनुमंडल मैदान में जनसभा संबोधित करेंगे. दरअसल भाजपा प्रत्याशी कमलेश सिंह के पक्ष में योगी आदित्यनाथ जनता से वोट की अपील करेंगे. बता दें कि योगी आदित्यनाथ के हुसैनाबाद में जनसभा की तैयारी पूरी कर ली गई है. लगभग आज 1:00 बजे वह हुसैनाबाद पहुंच करे मंच से जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोलते नजर आएंगे.
कार्यक्रम स्थल में हजारों की भीड़ हुई इकट्ठा
इधर, योगी आदित्यनाथ के झारखंड आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनता में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. जनसभा में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई है. जहां भीड़ और उत्साह को देखते हुए जनता की बैठने की पूरी व्यवस्था है. वहीं कार्यक्रम स्थल अनुमंडल मैदान को चारों तरफ से घर दिया गया है. साथ ही सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए है. इस जनसभा में योगी आदित्यनाथ के साथ महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ओडिशा के सांसद बीजेपी प्रत्याशी कमलेश सिंह के साथ कई बीजेपी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.