रांची(RANCHI): झारखंड में पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होनी है. ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से हर दिशा में अपनी पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि राज्य में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो. इसी कड़ी में आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने अवर सचिव संजय प्रसाद श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में संजय प्रशांत श्रीवास्तव को तत्काल उनके कार्य से उन्हें निलंबित किया गया है.
आदर्श अचार संहिता उल्लंघन मामले में किया गया सस्पेंड
इस मामले पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि सोमवार को कार्यलय परिसर में कांग्रेस पार्टी के प्रभारी सदस्यों के साथ बातचीत करके संजय प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में उन्हें तत्काल प्रभाव से सेवा निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इनकी सेवा कार्मिक प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग, झारखंड, रांची को वापस करने का निर्देश दिया गया है.
निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश
वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में सभी प्रत्याशियों को समान अवसर मिले उसी आधार पर काम किए जा रहे है. उन्होंने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी प्रत्याशी और राजनीतिक दल के प्रति किसी प्रकार के पक्षपात करने के साथ विशेष संरक्षण से सम्बन्धित पाए जाने पर निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इसी आधार पर अवर सचिव को सस्पेंड किया गया है.