चतरा(CHATRA):-किसी भी घर में बेटी की शादी होती है तो आम तौर पर गाजे-बाजे के साथ बारात पहुंचती है, ढोल-नगाड़े बजते हैं और शहनाईयां गूंजती है.अपने बारातियों संग पहुंचा दुल्हा शादी की कई रस्मों को पार करने के बाद अपने साथ दुल्हन को विदा कर लें जाता है.लेकिन चतरा के प्रतापपुर प्रखंड के टंडवा गांव में एक घर में दुल्हन को लेने के लिए बारात तो पहुंची लेकिन घर में दुल्हन की डोली के बजाय उसकी अर्थी उठी. प्रतापपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत टंडवा में एक अजीबो गरीब घटना घटी है. जहाँ शादी को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई थी. शादी के कार्ड छपगए थे . कार्ड रिश्तेदारों के घर भी बंट गए थे. इतना ही नही रिश्तेदार भी शादी के लिए लड़की के घर पहुंच गए थे. टेंट लाइट व जयमाला सज कर तैयार था. शादी की मंडप भी बन गया था.लेकिन जब बारात दुल्हन के लेन के लिए आ रहा था,उस वक़्त दुल्हन ने आत्महत्या कर ली.
बगैर दुल्हन के लौट गई बारात
पूरा मामला टंडवा गाँव निवासी बिगयु उरांव के पुत्री की शादी का है . बीते रात रविवार को शादी होना तय हुआ था। बिगयु उरांव अपनी पुत्री के खुशी राजी से शादी चंदवा के सुरली गाँव मे ठीक किया था. शादी की सारी तैयारी हो गई थी. लेकिन बरात के आने से पहले ही लड़की ने विषपान कर अपनी जान दे दी. इस पूरे घटना को लेकर लड़की की बहन गुदना कच्छप व रूबी कच्छप ने बताया कि मेरी बहन रात को किसी लड़के से मोबाइल पर बात कर रही थी. तो उससे पूछने पर बताई की मैं दोस्त से बात कर रही हूँ. उसके बाद उससे मोबाइल छिन लिया गया .मोबाइल को कहीँ छुपा दिया गया. कुछ देर बाद देखा गया तो लड़की घर में विषपान कर बेहोशी हालत में पड़ी हुई थी. आनन-फानन में हम लोग अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई और इधर मौके पर बाराती के लोग भी पहुंच गए थे. फिर ग्रामीणों के द्वारा समझा बूझकर बाराती को वापस भेजवा दिया गया.
मामला प्रेम प्रसंग से है जुड़ा
हालांकि परिजनों को माने तो पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. घटना की सूचना जैसे ही प्रतापपुर पुलिस को मिली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है. वहीँ इस मामला की छानबीन किया जा रहा है.