धनबाद(DHANBAD):धनबाद का कतरास इलाका रविवार दोपहर के बाद एक बार फिर गोली और बम की आवाज से गूंज उठा. यह अलग बात है कि फायरिंग हवा में की गई. बमबाजी भी नो मेंस लैंड पर की गई. अन्यथा कई जाने जा सकती थी. हालांकि, हॉकी स्टिक और लाठी की चोट से 7 ग्रामीण घायल हो गए हैं .जिनमें दो की हालत गंभीर बताई गई है. घटना की शुरुआत अवैध कोयला लदे ट्रक की पार्किंग को लेकर शनिवार की रात को हुई.
धनबाद में खूनी हो गया है कोयले का अवैध धंधा
ग्रामीणों की माने तो शनिवार की रात गांव के कुछ लड़के मनसा पूजा की प्रसाद खाकर लौट रहे थे. देखा कि रास्ते में अवैध कोयला लदे ट्रक खड़े हैं .गांव के लड़कों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई. रविवार की सुबह गांव वालों ने इसका विरोध करने का निर्णय लिया. जुलूस की शक्ल में गांव वाले दोपहर धर्माबांधआउटपोस्ट और अवैध खनन स्पॉट पर जा रहे थे कि रास्ते में गोलियां बरसाई गई. बम फोड़े गए. लाठी-डंडे से पिटाई की गई. यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ.
कतरास में फिर तड़तड़ाई गोलियां, फूटे बम
बताया गया है इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और धर्माबांध ओपी का घेराव कर दिया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. पुलिस पर अवैध कोयला कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि पुलिस की शह पर ही यह सब हो रहा है. गांव के बगल में खुल्लम-खुल्ला गैरकानूनी माइंस चलती है. गांव वाले नहीं चाहते कि यहां अवैध खनन हो. अवैध खनन करने वाले दबंग हैं और चाहते हैं कि मारपीट कर गांव वालों की जुबान को बंद कर दिया जाए. गांव वालों का कहना है कि पुलिस अगर अवैध माइंस को बंद नहीं कराती है तो वह खुद बंद करा देंगे. कुल मिलाकर पुलिस गांव वालों के निशाने पर रही. गांव वालों के सवाल के आगे पुलिस की बोलती बंद होती रही. उनका कहना है कि ग्रामीण थाना के बाद इल्लीगल माइंस वाले स्थान पर जाना चाह रहे थे लेकिन फायरिंग और बम बाजी कर दबंगों ने उन्हें डराने का प्रयास किया है.
रिपोर्ट- धनबाद ब्यूरो