रांची (RANCHI): पार्टी से बगावत करने के बाद पहली बार चंपाई सोरेन पर झामुमो ने बड़ा हमला किया है. केंद्रीय सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चंपाई दा उन नेताओं में से एक है जो अक्सर राज्य के लिए बातें करते है. अब समय आ गया है कि उन्हें अपने राज्य के लिए आवाज उठानी चाहिए. कहा कि 15 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में चंपाई सोरेन को भाजपा में जिस भी पोस्ट में जगह मिली है, उनका प्रधानमंत्री के मंच पर उनका रहना तय है. कार्यक्रम के बीच प्रधानमंत्री के मुंह से इस बात की घोषणा करवा दें कि जब 2025, में जाति जनगणना हो तो सरना धर्म कोड की भी गणना की जाए. ताकि, यह साफ हो जाए कि झारखंड में कितने प्रतिशत सरना धर्म की जनसंख्या बसी हुई है.
अगला मोहर राष्ट्रपति के द्वारा लगाया जाएगा
सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा कि इन सब के बीच प्रधानमंत्री का यह दायित्व रहेगा कि जो नेता उनके कार्यक्रम को लेकर प्रमुख भूमिका निभाएंगे उनके साथ प्रधानमंत्री स्टेज को शेयर कर भाषण देंगे. तो चंपई सोरेन के भावनाओं को सम्मान जरूर मिलेगा. इसके बाद सरना धर्म कोड पर अगला मोहर राष्ट्रपति के द्वारा लगाया जाएगा जो कि खुद सरना धर्म से आती है.
गौरतलब है कि 15 सितंबर को जमशेदपुर में प्रधानमंत्री आ रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री 2100 सौ करोड रुपए की सौगात देंगे. इस दौरान झाऱखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की भी उपस्थिति मंच पर होने वाली है.