टीएनपी डेस्क (TNP DESK): राजधानी रांची में अपराधी बे लगाम होकर घटना को अंजाम दे रहे है. इसी कड़ी में बड़ी खबर राजधानी रांची के धुर्वा थाना से सामने आ रहा है. जहां अपराधियों ने धुर्वा के निवर्तमान पार्षद वेद सिंह को गोली मार दी है. वहीं गोली लगने के बाद वेद सिंह बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने पारस अस्पताल में भर्ती कराया है. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना धुर्वा के बस स्टैंड के पास कि बताई जा रही है.
सुरक्षा की बड़ी चुक
मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को अपराधियों ने तब अंजाम दिया जब धुर्वा इलाके में ही भगवान जगरन्नाथ की यात्रा निकल रही थी. इसी दौरान लोगों की भीड़ वापस लौट ही रही है. तभी अपराधियों ने वेद सिंह पर गोली चला दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए है. फिलहाल उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना के बाद सुरक्षा कि बड़ी चुक मानी जा रही है. क्योंकि रथयात्रा को देखते हुए करिब 7 हजार से अधिक जवान को तैनात किया गया था. लेकिन इसके बावजूद भी अपराधी बिना किसी डर के घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए है. इस घटना के बाद रांची पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही धुर्वा थाना कि पुलिस मौके पर पहुंची औऱ मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है. बता दें कि रांची का यह पहला मामला नहीं जहां अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे है. इससे पहले भी जब सीएम हेमंत सोरेन जेल से बाहर आए थे. तब अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप से 1 करोड़ की लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे.