टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पीडीएस डीलरों की मिल रही शिकायतों को लेकर विभाग ने सख्त रवैया अपनाया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी की ओर से रांची जिले के आधा दर्जन पीडीएस डीलरों को शोकॉज किया गया है. साथ ही यह भी आदेश दिया गया है कि अगर वे दो दिनों में सही जवाब नहीं देगें तो उनका लाइसेंस रद्द करते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाएगी.
आपको बताते चलें कि पीडीएस डीलरों की लगातार मिल रही शिकायत के बाद आपूर्ति विभाग की ओर से मामले की जांच करायी गई थी. इसमें यह पाया गया कि रांची के आधा दर्जन से अधिक पीडएस डीलर अनाज की खुलेआम कालाबाजारी कर रहे हैं. जब विभाग की ओर से इसकी जांच हुई तो पता चला कि आधा दर्जन डीलरों के स्टॉक से अनाज गायब हैं. यह भी पाया गया कि डीलरों की ओर से अनाज का वितरण कम किया गया है. साथ ही यह भी पाया गया कि शेष अनाज स्टॉक में नहीं था. इस बात की सच्चाई सामने आने के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी डीलरों के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी किया है.
नोटिस में सभी को दो दिनों जवाब देने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा विभाग की ओर से सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी. आपको बतते चलें कि राज्यभर में खाद्यान्न वितरण में लगातार गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. कई जरूरतमंद लोगों को राशन नहीं मिल रहा है तो कई ऐसे लोग इसका लाभ ले रहे हैं, जिन्हें इनकी जरूरत ही नहीं है.