टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हमारे शरीर में आधा से अधिक बिमारियां खून के जरीये ही शरीर में फ़ैलती है खून नसों के द्वारा शरीर में घुमता रहता है और बिमारियां फट से शरीर में फ़ैल जाती है, इसलिए अगर आपका रक्त साफ नहीं है तो आपके शरीर में कई तरह की स्वास्थ्य संबंधित परेशानियाँ आती रहेंगी. ऐसे में खून को साफ रखना काफी ज्यादा जरूरी है. आज हम आपको प्राकृतिक रूप से रक्त को साफ करने का ऐसा रामबन इलाज बताने वाले है जो जिसके सेवन से आप पूरी तरह से अपने खून को फिल्टर कर सकते है.
कई गंभीर बिमारियों से बचाता है चिरायता
आपको बता दें कि आयुर्वेद में हर स्वास्थ्य संबंधित समस्या का हल दिया गया है और ऐसी ऐसी जड़ी बूटी की जानकारी दी गई है, जिसे गंभीर से गंभीर रोग का इलाज काफी आसानी से हो जाता है.आज हम आपको एक ऐसी जड़ी बूटी का नाम बताने वाले है जो हमारे शरीर में गंभीर बिमारियों के साथ त्वचा कब्ज,पेट से जूड़ी परेशानी के साथ चेहरे पर चमक लाने के लिए भी कामगार साबित होता है.जिसका नाम चिरायता है.
मेडिकल में बिकने वाले हजारों दवा से ज्यादा लाभदायक
आपको बता दे की ये एक ऐसी जड़ी बूटी है जो काफी आसानी से आप को बाजारों में काफी सस्ते दर पर मिल जाता है लेकिन इसके फायदे मेडिकल में बिकने वाले हजारों दवा से ज्यादा लाभदायक है.यदि आप भी कब्जा अपच और खून के संक्रमण की परेशानियों से जूझ रहे हैं तो आपको रोजाना पानी में भीगोकर खाली पेट इसे जरूर पीना चाहिए.लगातार 15 दिन या 1 महीने तक पीने से आपको फर्क अपने आप दिख जाएगा.
चेहरे पर चमक आती है
वही यदि आप त्वचा से संबंधित रोग से परेशान है या चेहरे पर चमक नहीं आ रही है तो आप इसे पी सकते है. इससे आपका सौंदर्या भी निखरता है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको केवल गर्मी के दिनों में ही सेवन करना चाहिए.आयुर्वेद में चिरायता की प्रकृति को ठंडा बताया गया है जिसको गर्मी के दिन में पीने से पेट को ठंडक मिलती है.वहीं सर्दी बुखार से राहत मिलती है.इसे ठंड के दिनों में सेवन करने से बचना चाहिए.
चिरायता आपके खून को फिल्टर करता है
आपको बता दे कि चिरायता आपके खून को फिल्टर करता है जो खून में जमी गंदगी और विषक्त पदार्थो को माल के द्वार से बाहर निकाल देता है.जिससे आप कई गंभीर बिमारी से से निजात मिलती है.आपको बता दे कि अगर आप खुजली के परेशानियाँ से जूझ रहे है तो भी आप इसका सेवन कर सकते है.
यह है इसको पीने की सही विधि
चलिए अब हम आपको इसके सेवन की सही विधि बता देते है तो यदि आप इसका सेवन करना चाहते है तो रात में ही गिलास का 1/4 पानी डालकर इसके जड़, पत्ते को पानी में भीगो दे.वही सुबह उसके जड़ और पत्तियों को छान कर फेंक दें और इसका पानी खाली पेट पी ले.ऐसा आपको 15 से 20 दिन तक करना है हालांकी इसकी मात्रा अधिक नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह काफी ज्यादा प्रभावशाली होता है.
