टीएनपी डेस्क(TNP DESK):पपीता कई पोषक तत्वों से भरा एक ऐसा फल है जो स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है.जो कई बीमारियों से आपको बचाता है.पपीता में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिसको सभी उम्र के लोग खाना पसंद करते है.कुछ लोग कच्चे पपीता की सब्जी बनाते है, तो कुछ लोग पका पतीता खाना पसंद करते है,लेकिन कुछ लोगों को पपीता खाने से पहले कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.वरना फायदे की जगह उनका नुकसान हो सकता है.
कुछ लोगों को भूलकर भी पपीता नहीं खाना चाहिए
आपको बताएं कि पपीता एंटी ऑक्सीडेंट, विटामिन सी फाइबर और ना जाने कई और पोषक तत्वों से भरपूर होता है.पपीता खाना बहुत से लोगों को पसंद होता है, लेकिन कुछ लोगों को इसे खाने से पहले सौ बार सोचना चाहिए, क्योंकि कुछ लोगों के लिए ये फायदेमंद होने से ज्यादा नुकसान की वजह बन सकता है, तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि वैसे कौन लोग हैं जिन्हें पपीता खाने से बचना चाहिए.
गर्भवती महिलाएं
आपको बताये कि गर्भवती महिलाओं को पपीता खाने से बचना चाहिए क्योंकि पपीता में पाए जाने वाला पपैन नाम का एंजाइम पाया जाता है, जो गर्भवती महिलाओं के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है, क्योंकि इसकी वजह से गर्भास्य की मांसपेशियां सिकुड़ जाती है, जिससे गर्भपात भी हो सकता है.इसलिए गर्भावस्था के शुरुआती दिनों में पपीता भूलकर भी नहीं खाना चाहिए, वहीं खासकर कच्चा पपीता तो बिल्कुल नहीं खाना चाहिए.
स्किन एलर्जी से पीड़ित मरीज
जिन लोगों को त्वचा की एलर्जी की समस्या है उन्हें पपीता खाने से परहेज करना चाहिए, पपीता खाने से एलर्जी, खुजली सूजन भी हो सकती है. पपीते में लैटेक्स प्रोटीन पायी जाती है, जो एलर्जी का कारण बनती है. जिन लोगों को पहले से एलर्जी है उनको भूलकर भी पपीता नहीं खाना चाहिए, वरना इसको खाने के बाद परेशानी और ज्यादा बढ़ सकती है.
पेट से जुड़ी समस्या से परेशान लोग
वही जिन लोगों को गैस एसिडिटी अल्सर जैसी परेशानी है उन्हें भी पपीता खाने से बचना चाहिए,क्योंकि पपीता पेट की दीवारों पर असर डालता है और पेट से जुड़ी समस्याओं को और ज्यादा बढ़ा सकता है. इसलिए पेट से जुड़ी समस्या से परेशान लोगों को पपीता नहीं खाना चाहिए.
किडनी की बीमारी से परेशान मरीज
वही जो लोग किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें भी पपीता खाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि पपीता में पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो किडनी की को काम करने में बाधा पहुंचाता है.
डायबिटीज के मरीज
जो लोग मधुमेह की परेशानी से जूझ रहे हैं उन्हें भी पपीता खाने से बचाना चाहिए और अगर आप खाना भी चाहते हैं तो अपने आहार विशेषज्ञ से या डॉक्टर से जरूर सलाह लें इसके बाद ही इसका इसका सेवन कर सकते हैं.