टीएनपी डेस्क(TNP DESK):गर्मियों के दिन में लोगों को आम का इंतजार बेसब्री से रहता है. आम फलों के राजा होने के साथ-साथ सभी के दिलों का भी राजा है. दुनिया में शायद ही कोई इंसान होगा जिसको आम पसंद ना हो. लोग इसे बड़े ही चाव से खाते हैं. जब पक जाता है, तो उसके हरा और पीले रंग कॉमिनेशन को देखकर लोगों का जी खाने के लिए ललच जाता है. लेकिन आज हम विश्व के सबसे महंगे और लाल रंग के आम की बात करेंगे.
मियाजाकी किस्म का आम बना चर्चा का बिषय
आपको बताये कि जापान के मियाजाकी किस्म के आम की खेती अब इंडिया के पश्चिम बंगाल में की जा रही है. इस एक आम का वजन कम से कम 900 ग्राम तक होता है. ये एकदम सेब की तरह लाल होता है. और पक जाने पर बेहद ही खूबसूरत नजर आता है. अन्य आमों की तरह इसमें रेशे नहीं होते है.
3 लाख प्रति किलों है कीमत
आपको बताये कि पश्चिम बंगाल का मालदा आम देश के साथ विदेशों में भी काफी मशहूर है. जो स्वाद में अच्छा होने के साथ स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. देश में मालदा आम के करोड़ों दिवाने है. जिसकी वजह से इसकी डिमांड बढ़ जाती है. और भी कीमत बढ़िया होती है. लेकिन अब इसी बंगाल में दुनिया के सबसे आम की भी खेती हो रही है.जो कुशी की बात होती है.
एक मस्जिद में लगा है इस आम का पेड़
आपको बताये कि में 3 लाख प्रति किलो बिकने वाले इस आम की खेती बीरभूम के दुबराजपुर में जापान के इस आम की खेती हो रही है. एक मस्जिद में इस आम का पेड़ राज्य भर में चर्चा का विषय है.